कितने पढ़े-लिखे हैं आर्यन खान? जानिए शाहरुख खान के बेटे की एजुकेशन
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 29 Oct 2025 02:00 PM (IST)
1
आर्यन खान का जन्म 12 नवंबर 1997 को मुंबई , महाराष्ट्र , भारत में हुआ था.
2
आर्यन खान ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की है.
3
इसके बाद 2016 में वो हायर एजुकेशन के लिए विदेश चले गए.
4
उन्होंने साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के यूएससी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से फिल्म और टेलीविजन मेकिंग में ग्रैजुएशन किया है.
5
बता दें, आर्यन ने 2001में आई करन जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.
6
उन्होंने अपने पापा के साथ द इनक्रेडिबल्स (2004), द लॉयन किंग (2019) और मुसाफा (2024) के हिंदी वर्जन में वॉइज आर्टिस्ट का काम किया था.
7
वहीं अब आर्यन ने अपनी सीरीज द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली है. इस सीरीज को दर्शकों का भी बहुत प्यार मिला.