शाहरुख खान के बिना अबराम ने बहन सुहाना और मां गौरी संग सेलिब्रेट किया 12वां बर्थडे, काटा चॉकलेट केक, सामने आई Inside तस्वीरें
शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का 12वां बर्थडे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर आर्ट्स कैफ में सेलिब्रेट किया गया था.
इस दौरान शाहरुख खान और आर्यन खान पार्टी में मौजूद नहीं थे. अबराम ने अपना 12वां बर्थडे अपनी मां गौरी खान और बहन सुहाना खान के साथ ही कुछ खास लोगों के संग सेलिब्रेट किया.
एनएमएसीसी सेंटर में अबराम के ग्रैंड बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी और अबराम की नानी भी नजर आईं.
बर्थडे बॉय अबराम ब्लू टीशर्ट और शॉर्ट्स में काफी क्यूट लग रहे थे.
वहीं छोटे भाई की बर्थडे पार्टी में सुहाना खान मिडी ड्रेस में काफी प्यारी लग रही थीं. भाई-बहन की जोड़ी इस दौरान एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आए.
अबराम ने अपने बर्थडे पर खास चॉकलेट केक काटा था. जिस पर हैप्पी बर्थडे अबराम लिखा हुआ था.
अबराम खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.