'वर्जिन वाइफ' मत ढूंढो, 'वर्जिनिटी' एक रात में खत्म हो जाती है, पॉपुलर एक्ट्रेस के इस बयान पर मचा खूब बवाल
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ समय पहले वर्जिनटी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया था जिससे काफी बवाल मच गया था.
प्रियंका ने अपने स्टेटमेंट में कहा था,'बीवी बनाने के लिए वर्जिन लड़की मत ढूंढो , ऐसी महिला की तलाश करो जिसका आचरण अच्छा हो'.
'वर्जिनिटी' तो एक ही रात में खत्म हो जाती है लेकिन आचरण हमेशा के लिए साथ रहता है.
प्रियंका चोपड़ा के इस स्टेटमेंट पर काफी बवाल मचा था. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा था,'तो तुम भी एक आदमी की इनकम और उसके पैसे मत देखो. आचरण और अच्छे कैरेक्टर को देखो. पैसा क्या है वो तो एक दिन में खत्म हो जाएगा और आचरण हमेशा के लिए रहेगा'.
वहीं एक यूजर ने कहा था,'अगर किसी लड़की का आचरण अच्छा होगा तो वो वैसे भी वर्जिन ही होगी'.
हालांकि, कुछ लोगों ने इस दौरान प्रियंका को सपोर्ट भी किया था.
बता दें प्रियंका ने 2003 में अपने करियर की शुरुआत हीरो फिल्म से की थी.