2022 के जख्मों पर मरहम लगाने आ रही हैं ये फिल्में! शाहरुख से कार्तिक तक, अगले साल ये स्टार्स लाएंगे तूफान
साल 2022 के आखिरी महीने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. सभी नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हिंदी सिनेमा जगत भी नए साल में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. साल 2023 में कई बड़े स्टार्स की धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, जिनसे आपको आज हम रूबरू कराएंगे..
शाहरुख खान लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं और वो भी पूरी तैयारी के साथ. नए साल के लिए उन्होंने दर्शकों को एंटरटेन करने का सारा बंदोबस्त कर लिया है. उनकी फिल्म 'पठान' इस समय हर किसी की जुबां पर है, जो 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है.
फिल्म 'टाइगर 3' सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जो अगले साल यानी 10 नवंबर 2023 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. फिल्म का पिछला दोनों पार्ट सुपरहिट रहा था.
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' साल 2023 के 10 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें उनके अलावा परेश रावल, कृति सेनन और मनीषा कोइराला अहम भूमिका में हैं. फिल्म में कार्तिक का एक्शन अवतार देखने मिलेगा.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी लंबे समय से चर्चा में हैं. यह फिल्म अगले साल यानी 28 अप्रैल 2023 में रिलीज होगी. फिल्म में इनके अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन अहम रोल में होंगे.
साल 2023 में 2 जून को शाहरुख खान की एक और फिल्म 'जवान' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके अलावा नयनतारा और विजय सेथुपथी मुख्य भूमिका में होंगे. इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है.