'डंकी' की रिलीज से पहले शिरडी पहुंचे शाहरुख खान, बेटी सुहाना संग की साईं बाबा की आरती, देखें तस्वीरें
वहीं सुहाना खान की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनकी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ शिरडी के साईं बाबा मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बेटी के साथ साईं बाबा की आरती भी की.
साईं बाबा की आरती करने पहुंचे शाहरुख खान को व्हाइट टीशर्ट के साथ गले में साई बाबा की चुनरी डाले देखा गया. वहीं सुहाना खान लाइट ब्लू कलर का सूट पहने बेहद सिंपल लुक में नजर आईं.
शाहरुख खान ने साईं बाबा के दर्शन किए और साथ ही पूजा-अर्चना भी की. बाप-बेटी की पूजा करते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे पूजा-विधि करते नजर आ रहे हैं.
पूजा करने के बाद शाहरुख खान को मंदिर से निकलते भी देखा गया जब वे साईं बाबा की पीली चुनरी ओढ़े नजर आए. इस दौरान शाहरुख अपनी बेटी सुहाना को भीड़ से बचाकर कार की तरफ ले जाते दिखे.
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म के गाने भी रिलीज कर दिए हैं. जो कि दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.