Shah Rukh Khan की Jawan की वो दिलचस्प बातें, जिसकी वजह से फिल्म निकल सकती है ‘गदर 2’ और ‘पठान’ से आगे
‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं. इसलिए फिल्म को ना सिर्फ हिंदी दर्शक बल्कि साउथ के थिएटर्स में भी खूब देखा जाएगा. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि शाहरुख खान की ये फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है. जिसे हिंदी के अलावा कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. साथ ही फिल्म का प्रमोशन दूसरी भाषाओं में भी हो रहा है. ऐसे में फिल्म के सुपरहिट होने के चांस और ज्यादा बढ़ गए है.
इसके अलावा फिल्म में एक से बढ़कर एक डॉयलॉग लिखे गए हैं. जो अभी से दर्शकों की जुबां पर चढ़ हुए हैं. इसलिए जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी तो फैंस को इसे देखने में और भी ज्यादा मजा आएगा.
इसके साथ ही फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक भी बेहद कमाल का दिया है. फिल्म के गानों इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं. ऐसे में फिल्म का हिट होना तो लाजमी ही है.
इसके अलावा फिल्म की सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इसमें किंग खान एक नहीं बल्कि डबल रोल में नजर आएंगे. इसके साथ ही फिल्म में उनके लुक्स के साथ कई अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट भी किए गए है. जिन्हें उनके फेंस ने खूब पसंद किया है और इन्हें देखकर वो फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड हो गए हैं.
बता दें कि शाहरुख खान, नयनतारा औऱ विजय सेतुपति की ये फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में दिखेंगी.