Lok Sabha Elections 2024: Shah Rukh Khan ने मुंबई में डाला वोट, पोलिंग बूथ पर सुहाना, गौरी संग अबराम भी पहुंच, देखें तस्व
शाहरुख खान पत्नी गौरी खान और बच्चों सुहाना और आयन के साथ वोटिंग करने पहुंते थे. इस दौरान उनके साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी दिखाई दिए.
ब्लू डेनिम, ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाए शाहरुख काफी कूल दिख रहे थे. पोलिगं बूथ पर वे पत्नी गौरी खान का हाथ थामे भी नजर आए.
खास बात ये है कि शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ दिखाई दिए. व्हाइट टीशर्ट, ब्लैक शॉर्ट्स के साथ मैचिंग स्नीकर्स पहने अबराम बेहद क्यूट लग रहे थे.
गौरी खान को इस दौरान व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम में देखा गया. स्लिक बन के साथ ईयररिंग्स और सनग्लासेस पहने गौरी काफी स्टनिंग दिख रही थीं.
सुहाना खान एथनिक लुक में वोटिंग करने पहुंची थीं. ब्लू कलर की चिकनकारी कुर्ती के साथ व्हाइट प्लाजो पहने और खुले बालों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं आर्यन खान के लुक की बात करें तो वोटिंग के लिए वे भी व्हाइट कलर की टीशर्ट और ब्लू डेनिम पहनकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास फिल्म 'किंग' है. इसमें वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे.