Lok Sabha Election 2024: अनारकली सूट में Janhvi- Vidya तो जींस-शर्ट में दीपिका, पोलिंग बूथ पर स्टाइल में वोट डालने पहुंची एक्ट्रेसेस
जाह्नवी कपूर सुबह-सुबह ही वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी सज-धज कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंची थीं.
जाह्नवी ने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था और मैचिंग स्लीपर पहने थे. एक्ट्रेस ने न्यूड लिप्स्टिक के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा था और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. जाह्नवी ने वोट डालने के बाद पैप्स के लिए पोज दिए और अपनी अंगुली पर लगे स्याही के निशान को भी फ्लॉन्ट किया.मिस्टर एंड मिसेज माही एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
विद्या बालन भी काफी सज-धजकर अपना कीमती वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची थीं.
विद्या ने ऑल व्हाइट अनारकली सूट पहना हुआ था और अपने बालों का ट़प बन बनाया था. एक्ट्रेस ने सटल मेकअप किया था और कानों में झुमकों और लिप्सिटक के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. वोट डालने के बाद विद्या अपनी अंगुली में इंक को भी दिखाती हुई नजर आईं.
वहीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी वोट डालने के लिए स्टाइलिश अंदाज में पोलिंग बूथ पहुंची थीं.
हंसिका इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जैगिंग पहने स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे. वोट डाले के बाद हंसिका ने अपनी इंक लगी अंगुली भी फ्लॉन्ट की.
मनोज बाजपेयी की पत्नी और एक्ट्रेस नेहा उर्फ शबाना रजा भी वोट डालने स्टाइलिश लुक में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू डेनिम आउटफिट में फुल स्वैग में नजर आईं.
वहीं बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण भी वोट डालने के लिए फुल टशन में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम में काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
. दीपिका अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह संग ट्विनिंग करती नजर आईं. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान दीपिता का बेबी बंप भी नजर आया.
मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी भी काफी अट्रैक्टिव लुक में वोट डालने पहुंची थीं. वे ब्लैक शीर्ट के साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए स्पॉट हुईं. इस दौरान प्रीति ने भी अपनी स्याही लगी अंगुली फ्लॉन्ट की.
टिप टिप बरसा गर्ल रवीना टंडन भी स्टाइलिश लुक में वोट डालने पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैप वाली टीशर्ट के साथ व्हाइट ट्राउजर पहना था. वहीं उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए थे और बालों को खुला छोड़ा था. रवीना ने भी मतदान करने के बाद अपनी इंक लगी अंगुली फ्लॉन्ट की.