ना अभिषेक-ऐश्वर्या ना दीपिका-रणवीर... तो फिर कौन है बी-टाउन का सबसे अमीर कपल? प्रॉपर्टी जान खुली रह जाएंगी आखें
आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उस कपल के बारे में जिसके पास इतनी जायदाद है कि आम आदमी की सात पुश्तों की जिंदगी गुजर जाए. वो कपल ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ या अनुष्का शर्मा और विराट कोहली तो नहीं हैं.
हम उस कपल की बात कर रहे हैं जो कि बॉलीवुड जगत की सबसे रईस जोड़ी है. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बादशाह और उनकी मल्लिका की, यानी कि शाहरुख खान और गौरी खान की.
बता दें कि शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर 1991 को गौरी खान से शादी की थी. वे अब तीन बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के पेरेंट्स हैं.
शाहरुख खान बॉलीवुड का वो सितारा हैं जिनकी पहचान के लिए उनका नाम ही काफी है. वे बी-टाउन के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक वे अपनी हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैंय
किंग खान जहां एक्टर हैं तो वहीं गौरी खान भी एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं. वे एक इंटीरियर डिजाइनर तो हैं ही, साथ ही उनका शाहरुख के साथ खड़ा किया खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम से भी जाना जाता है.
शाहरुख खान और गौरी खान अपने बच्चों के साथ मुंबई में स्थित आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसे मन्नत के नाम से जाना जाता है. उनके इस बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपए है.
तो इंकम के इतने सोर्सेस के साथ गौरी खान और शाहरुख खान के पास गाड़ियों की अच्छी कलेक्शन भी है. इसी के साथ कपल की टोटल नेट वर्थ 8096 करोड़ रुपए है और यह जोड़ी बी-टाउन की सबसे अमीर जोड़ी है.