Bobby Deol Life Kissa: तो इस वजह से फैमिली को बिना बताए बॉबी देओल ने की थी ‘आश्रम’ की शूटिंग, जानकर रह जाएंगे दंग
Bobby Deol Talks About Ashram Series: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ में अपनी दमदार अदाकारी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ और ‘हाउसफुल 4’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और कहा कि इन फिल्मों से मेरा कमबैक हुआ, लेकिन मैं अपना टैलेंट सही से नहीं दिखा पाया. इसी के साथ उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज ‘आश्रम’ को लेकर भी एक हैरान कर देने वाली बात बताई....
दरअसल बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे एक्टर सनी देओल के भाई होने के वबावजूद बॉबी देओल को अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. शुरुआती करियर में बॉबी देओल का सिक्का बॉलीवुड में खूब चला, लेकिन धीरे-धीरे उनका चार्म कम होने लगा और उनको फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया.
इस वजह बॉबी देओल ने सिनेमा से दूरी बना ली थी और फिर डीजे का काम करना शुरू कर दिया. लेकिन फिर एक दिन बॉबी देओल की किस्मत तब चमकी जब सलमान खान ने उनको फिल्म ‘रेस 3’ ऑफर की. इस फिल्म के जरिए उनका करियर फिर बुलंदियां छूने लगा.
वहीं हाल ही में एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा से इसको लेकर बात की और बताया कि, “ रेस 3 और हाउसफुल 4 से मेरा कमबैक तो हुआ लेकिन एक एक्टर के तौर पर मुझ उन फिल्मों से संतुष्टि नहीं मिली. वहीं लोगों ने मुझे एक्टर के तौर पर तब सीरियस लिया जब मैंने ‘आश्रम’ की..”
इस दौरान एक्टर ने ये भी खुलासा कि, जब वो इस सीरीज की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने घर में किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी थी.
बॉबी ने कहा कि, “जब मैं बाबा निराला का रोल निभा रहा था तो मैंने तो पापा, भाई और मां को इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं बताया था. क्योंकि मुझ लग रहा था कि कि वो मुझे ऐसा करने के लिए मना कर देंगे..”