'मुझे अपना भाई ही समझो...' Shah Rukh Khan और गौरी के रिश्ते की वो 5 बातें जिन्हें पढ़कर आपको लगेगा झटका!
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की आज शादी की सालगिराह है. शाहरुख और गौरी आज 25 अक्टूबर को 31st वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
करण जौहर के कॉफी विद करण के लेटेस्ट सीजन में गौरी खान बतौर गेस्ट पहुंची थीं. तब करण ने गौरी से 6 प्वाइंट हासिल करने के लिए हसबैंड शाहरुख को फोन करने के लिए कहा था. इस पर गौरी ने शाहरुख को फोन किया तो उधर किंग खान ने सेकेंड में अपनी वाइफ का कॉल रिसीव किया. इसके बाद गौरी को 6 प्वाइंट मिल गए. तो शाहरुख ने कहा था- 'हमारे साथ रहोगी तो यही मजे करोगी....'
शाहरुख खान और गौरी खान एक दूसरे को कॉलेज के समय से ही प्यार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने गौरी को 'ब्रदर-ज़ोन' करने की कोशिश की थी. फरहान अख्तर के साथ एक चैट शो में, शाहरुख ने बहुत पहले खुलासा किया था कि उन्होंने शादी से पहले गौरी से यह बात कही थी कि 'मुझे भी अपना भाई समझो... शाहरुख ने गौरी से ये बात तब कही जब वह एक पार्टी में गौरी से मिले.
सिमी गरेवाल चैट शो में इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने गौरी की तारीफ करते हुए कहा था कि मैं एक एक्टर हूं क्योंकि मुझे शाहरुख बनना पसंद नहीं है, लेकिन वह गौरी हैं क्योंकि उन्हें गौरी बनना पसंद है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि गौरी वह है जो आमतौर पर शांत, शांतिपूर्ण और बहुत वास्तविक है...
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के एक एपिसोड में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक अच्छी मां बनेगी, क्योंकि बच्चों को लेकर खास रिस्पॉन्स नहीं रहता था. लेकिन बाद में मुझे ये जानकारी बहुत खुशी हुई कि असल में एक बहुत ही अच्छी मां है. वो ऐसी मां है जो मेरे जैसे पिता वालों के पास होनी चाहिए...
करण जौहर ने अपने चैट शो में एक बार गौऱी से पूछा था कि शाहरुख जब किसी हीरोइन के साथ काम करते हैं तो क्या आपको जलन होती है. तो इस पर गौरी ने हंसते हुए जवाब दिया कि मुझे सबसे पहले उस सोच से चिढ़ होती है जो ये सवाल पूछता है. अगर शाहरुख किसी और के साथ रहना चाहते हैं तो मैं उनको कहूंगी ठीक है, बढिया! मुझे किसी के साथ आगे बढ़ने दो...