सर्जरी के बाद मुंबई लौटे Shah Rukh Khan, एक्सीडेंट के बाद हालत में सुधार, एयरपोर्ट से पहली तस्वीरें आईं सामने
लॉस एंजिल्स में शूट के दौरान शाहरुख खान के घायल होने की खबरे आने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. हालांकि बधुवार की सुबह किंग खान को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हे स्पॉट किया गया. इस दौरान वे पूरी तरह हेल्दी लग रहे थे.
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान ने ब्लू कलर की स्वेटशर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक टोपी लगाई हुई थी. उनकी नाक पर कोई पट्टी भी दिखानी नहीं दे रही थी जैसा कि रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि उन्हें चोट लगी है.
एयरपोर्ट पर क्लिक किए गए शाहरुख खान बिल्कुल ठीक लग रहे थे. इस दौरान पैप्स ने उनकी जमकर तस्वीरें भी क्लिक की.
शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और छोटा बेटा अबराम खान भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए.
इस दौरान गौरी ब्लू कलर की मिडी ड्रेस और ब्लेज़र में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक गॉग्ल्स भी लगाए हुए थे.
वहीं गौरी और शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान इस दौरान कैजुअल ड्रेस नजर आए. अबराम अपनी मॉम गौरी का हाथ पकड़े हुए स्पॉट हुए.
वहीं किंग खान को पूरी तरह ठीक देखकर अब उनके फैंस ने राहत की सांस ली है.