कानों में झुमके…माथे पर बिंदी, रेड साड़ी में सुहाना खान का दिखा देसी लुक, तस्वीरें देख दीवाने हुए फैंस
दरअसल सुहाना खान ने हाल ही में अपने देसी लुक की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिन्होंने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.
सुहाना खान इन तस्वीरों में रेड साड़ी पहनकर कहर ढहाती हुई नजर आ रही हैं. हर तस्वीर में उनकी अदाएं देखते ही बन रही है.
सुहाना खान ने ये साड़ी जरी के वर्क वाले बैकलेस ब्लाउज के साथ कैरी की है. वहीं माथे पर बिंदी और कानों में हैवी झुमके पहने सुहाना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही.
सुहाना की इन तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. कोई उन्हें गॉर्जियस तो कोई ब्यूटीफुल लेडी कह रहा है.
सुहाना खान ने फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि इससे पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी.
शाहरुख की लाडली को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यही वजह है कि उनकी हर तस्वीर अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर छा जाती है.
खबरों की मानें तो अब सुहाना बहुत जल्द फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाली हैं. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस के पिता और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी नजर आएंगे.