पति राज कुंद्रा और मां के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, रेड साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
शिल्पा शेट्टी मंगलवार की सुबह लालबागचा राजा के दर्शन के लिए पहुंची. जहां पैपराजी ने एक्ट्रेस को अपने कैमरे में कैद किया.
इस दौरान शिल्पा अकेली नहीं थी बल्कि उनके पति राज कुंद्रा और मां भी लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए आए थे.
शिल्पा शेट्टी लालबागचा राजा के दर्शन करने ट्रेडिशनल लुक में पहुची थी. उन्होंने रेड और पिंक कलर की लहरिया साड़ी कैरी की थी.
शिल्पा ने अपना लुक लाइट मेकअप और खुले कर्ली बालों के साथ पूरा किया था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा भी इस दौरान ट्रेडिशनल अवतार में दिखे. उन्होंने ब्लैक धोती के साथ एक डिजाइनर व्हाइट कुर्ता पहना था.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने लालबागचा राजा के दर्शन करने के बाद वहां फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई.
वहीं इससे पहले एक्ट्रेस बीते दिन अपने घर पर गणपति विसर्जन करती दिखाई दी थी. जिसमें वो राज और अपनी बेटी के साथ ढोल पर खूब नाची थी.