Bollywood Kissa: ‘आपके घर गुंडा पैदा हुआ है’...डॉक्टर ने जन्म लेते ही बता दिया था ‘प्रेम रोग’ के इस विलेन का भविष्य, एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा
ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापूरे स्टारर फिल्म ‘प्रेम रोग’ में उम्दा एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाने वाले एक्टर रजा मुराद ने हाल ही में कपिल शर्मा शो में शिरकत की थी. जहां उन्होंने फैंस के साथ अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से शेयर किए.
इसी दौरान एक्टर ने अपने जन्म का भी एक मजेदार किस्सा बताया जब डॉक्टर ने उनकी फैमिली को ये बताया था कि आपके घर गुंड़ा आया है.
रजा मुराद ने बताया कि, कभी-कभी ऐसा होता है कि हम कुछ बोलते हैं वो सच हो जाता है. तो ऐसा ही कुछ मेरे जन्म के वक्त भी हुआ था. एक्टर ने बताया कि, ‘जब मैं पैदा हुआ था तो डॉक्टर मेरी फैमिली के पास आए और उन्होंने बोला कि आपके घर गुंडा आया...तभी डॉक्टर ने बोला ओह सॉरी सॉरी आपके घर मुंडा आया है.’
एक्टर ने बताया कि, भले ही डॉक्टर ने ये बात गलती से बोली हो लेकिन उनकी ये बात आगे जाकर मेरी लिए सच ही साबित हुई है. क्योंकि फिल्मों में आने के बाद मैं गुंडा ही बना था. उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे.
आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में रजा अपनी फिल्म 'आज़म' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ जिमी शेरगिल, गोविंद नामदेव, इंद्रनील सेनगुप्ता भी मौजूद थे.