शाहरुख खान की एक्ट्रेस को 8 साल छोटे टीवी एक्टर से हुआ प्यार, कर ली शादी, प्रेग्नेंसी के दौरान रिश्ते में आई दरार!
युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला संग शादी की है. इस कपल ने 12 अक्टूबर 2018 में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में सात फेरे लिए थे. प्रिंस ने युविका को 14 फरवरी 2018 में प्रपोज किया था.
शादी के छह साल बाद युविका ने जून 2024 में प्रेग्नेंसी की घोषणा की. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो प्रिंस के संग जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं.
युविका ने पिछले साल अक्टूबर में बेटी एकलीन का वेलकम किया. प्रेग्नेंसी के दौरान से ही युविका की शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल की खबरें सामने आने लगी थी.
युविका ने खुद एक पोस्ट में बताया था कि बेटी के जन्म के वक्त प्रिंस उनके साथ मौजूद नहीं थे. वहीं, प्रिंस ने कहा था कि प्रेग्नेंसी के दौरान युविका अपने घर चली गई थीं.
प्रिंस ने कहा था कि उन्हें युविका की डिलिवरी डेट के बारे में पता नहीं था. इस वजह से बेटी के जन्म के वक्त वो वहां मौजूद नहीं थे. एक्टर ने कहा कि वो रोडीज की शूटिंग कर रहे थे, तब पता चला कि बेटी के पिता बने हैं.
अपने व्लॉग्स के जरिए युविका ने बताया था कि प्रिंस और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इतना ही नहीं बल्कि दोनों के तलाक की खबरें भी सुर्खियों में छा गई.
हालांकि, अपनी शादी को रजिस्टर करवाकर युविका ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. फिलहाल वो अपने पति और बेटी के संग बेहद खुश हैं.