Sara Ali Khan से लेकर Shilpa Shetty तक, गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड के इन सितारों ने लिया बप्पा से आशीर्वाद, देखिए तस्वीरें
शिल्पा शेट्टी - एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी बप्पा की बहुत बड़ी बक्त हैं. एक्ट्रेस ने अपने घर में इस बार भी गणपति की स्थापना की है. जिसकी एक तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें वो अपने पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चों के साथ बप्पा की पूजा कर रही हैं.
ईशा देओल – एक्ट्रेस ईशा देओल ने भी अपने घर में बप्पा का ग्रैंड वेलकम किया है. जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की हैं.
अन्नया पांडे – एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी गणेश चतुर्थी के मौक पर पूरे परिवार के साथ बप्पा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान एक्ट्रेस पिंक सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
सारा अली खान – बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हर साल बप्पा का बड़ी धूमधाम से अपने घर लाती हैं. इस साल भी उन्होंने गणपति का ग्रैंड वेलकम किया. इस दौरान एक्ट्रेस येलो सूट में गणशे जी का आशीर्वाद लेती नजर आईं.
अनुपम खेर - एक्टर अनुपम खेर ने भी गणेश चतुर्थी पर अपने फैंस को बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – ‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ.. आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी हो.. आप हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.. गणपति बप्पा मौरिया..’
रवीना टंडन – एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.
अजय देवगन – एक्टर अजय देवगन भी गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा के सामने शीश झुकाते हुए नजर आए हैं. ये तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.