संजय लीला भंसाली की भांजी Sharmin Segal के रिसेप्शन में सितारों के फैशन का जलवा, रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा, अनारकली सूट में छाईं सारा अली खान
संजय लीला भंसाली की भांजी के वेडिंग रिसेप्शन में कई स्टार्स ने शिरकत की. इसमें से एक सारा अली खान भी थीं.
सारा अली खान ने इस इवेंट में भी अपने ट्रेडिशनल अंदाज से सभी को इंप्रेस किया.
इस दौरान वे रॉयल ब्लू अनारकली सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने पंजाबी जूती और बालों को खुला रखा था.
वहीं, अदिति राव हैदरी ने भी अपने लुक से सभी को अपना दीवाना बनाया. एक्ट्रेस ने इस दौरान हैवी शिमरी माउज कलर का लहंगा पहना था.
इसके साथ उन्होंने दुप्पटे को साड़ी स्टाइल में कैरी किया. इस लुक को उन्होंने हैवी झुमके और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया.
इस इवेंट में सोनाक्षी सिंहा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ पहुंचीं.
इस दौरान जहीर डार्क ब्लू सूट में नजर आए. इसके साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट कैरी की. वहीं, सोनाक्षी ने डार्क ग्रीन अनारकली सूट को चुना.
इस सूट के साथ उन्होंने शिमरी बैग कैरी किया. वहीं, बालों में बन गजरा लगाए और माथे बिंदी लगाए अपने लुक को कंप्लीट किया.