Jaaved Jaaferi Birthday: टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, पिता जगदीप की तरह जावेद जाफरी ने बॉलीवुड में खूब कमाया नाम
जावेद जाफरी ना सिर्फ बेहतर एक्टर हैं बल्कि डांसर, कोरियोग्राफर, सिंगर और वीजे भी हैं. वह कई टीवी शोज़ का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
जावेद जाफरी मशहूर कॉमेडियन जगदीप के बेटे हैं. उन्होंने पिता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. फिल्म 'शोले में जावेद जाफरी के पिता जगदीप ने 'सूरमा भोपाली' का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है.
एक्टर ने साल 1985 में फिल्म 'मेरी जंग' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसमें निगेटिव रोल निभाकर उन्होंने ऑडियंस का दिल जीत लिया था.
38 साल के करियर में जावेद जाफरी 90 से ज्यादा फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुके हैं. वह कई सफल फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिसमें 'सलाम नमस्ते', 'ता रा रम पम', 'फायर', 'अर्थ' और '3 इडियट्स' शामिल हैं.
कॉमेडी फिल्म 'डबल धमाल' में जावेद जाफरी ने मानव श्रीवास्तव का रोल निभाया था. सिल्वर स्क्रीन पर उनकी कॉमेडी देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो जावेद जाफरी पिछली बार 'जादूगर' फिल्म में नजर आए थे. उससे पहले 2021 में उन्होंने रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' फिल्म में काम किया था.