जब अब्बा के घर दोस्तों को लेकर पहुंचीं सारा अली खान, Kareena Kapoor को देख ऐसा था फ्रेंड्स का रिएक्शन
सैफ अली खान और अमृता राव की बेटी सारा अली खान आज इंडस्ट्री में जानी मानी एक्ट्रेस हैं. लेकिन जब उन्होंने अपना करियर शुरू भी नहीं किया था उस वक्त उनकी फेवरेट हिरोइन थीं करीना कपूर.
खास बात ये है कि तब उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह करीना कपूर की रिलेटिव भी बन जाएंगी.
इस बारे में खुद सारा अली खान ने ही बताया था. उन्होंने कहा था कि मुझे आज भी यकीन नहीं होता कि अब्बा और करीना की शादी हो गई है और वे इतने करीब हो गए हैं.
सारा अली खान ने अपने पहले इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि ऐसा मौका भी आया जब वे अपने दोस्तों को अपने अब्बा यानी सैफ अली खान के घर ले गई हों. तब उनके दोस्त के रिएक्शन हैरानी भरे होते थे, जिन्हें सारा दोस्तों के जाने के बाद महसूस करती थीं.
सारा ने बताया था कि उन्हें तब एहसास होता था कि करीना उनके घर आ गई हैं और उनकी रिलेटिव बन गई हैं.
सारा का कहना था कि जब वे अपने अब्बा के घर अपने दोस्तों को लाती थीं तो उनके दोस्त कहते थे कि ये तुमने ही दुआ की होगी क्योंकि तुम ही करीना की सबसे बड़ी फैन हो.
सारा अली खान को करीना की कभी खुशी कभी गम बहुत पसंद हैं. उसमें करीना का पू वाला रोल सारा के लिए आइकॉनिक है.
वह कहती हैं कि इस फिल्म में करीना ने 'यू आर माय सोनिया' गने पर जो रे़ड लेदर पैंट पैना था. उसके पीछे सारा भी पागल थीं.
ऐसे में उन्होंने मनीष मल्होत्रा का पीछा नहीं छोड़ा था. सारा ने बताया था कि उन्होंने अपनी मॉम अमृता से बहुत रिक्वेस्ट की कि वे ऐसी ही लेदर पैंट मनीष मल्होत्रा से बनवाएं.
फिर मनीष ने सारा के लिए वैसी रेड पैंट बनवाई थी और उसे सारा ने पहन कर उसी गाने पर डांस भी किया था.