Sara Ali Khan Pics: अमरनाथ धाम पर माथा टेकने के बाद दरगाह पहुंचीं सारा अली खान, बोलीं-‘शांति हर जगह है, बस अपने...’
सारा अली खान काम के साथ- साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां वो फैंस के साथ अक्सर अपने ट्रिप की तस्वीरें शेयर करती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस को ये बताया है कि अगर आप लाइफ में सुकून चाहते हैं तो वो कहां मिल सकता है. इसके लिए एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वो दरगाह के सामने दुआ मांगते हुए दिखाई दीं.
इसके अलावा एक और तस्वीर में एक्ट्रेस पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में खड़े होकर पोज दे रही हैं. इस फोटो में कैजुअल लुक में दिखीं. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाकर अपना लुक स्टाइलिश बनाया है.
इसके अलावा एक तस्वीर में एक्ट्रेस रात के अंधेरे में नदी के पास बैठकर चाय पीते हुए दिखाई दीं. इस फोटो में वो काफी सिंपल लुक में नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा – ‘प्रश्न: हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है?.. उत्तर: हर जगह, बस अपने भीतर देखो..’
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में दिखाई दी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था.