Bollywood Kissa: जब फोन कर बिग बी को परेशान करती थीं डिंपल कपाड़िया...मजबूर होकर रोने लगे थे एक्टर, जानिए क्या है पूरा मामला
अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा को कई ऐसी फिल्में दी हैं. जिसके ना सिर्फ किरदार दर्शकों को याद हैं बल्कि फिल्म के डायलॉग भी उनकी जुबां पर रहते हैं. आज अमिताभ बच्चन का नाम दूसरे सबसे रईस एक्टर के तौर पर आता है.
लेकिन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक बने अमिताभ बच्चन की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था. जब वो कर्ज में डूब गए थे. और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा.
ऐसे में अमिताभ बच्चन के कई लोगों के कर्जदार बने जिसमें से एक एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी थीं. जो उनसे पैसे मांगने के लिए एक्टर को बार-बार कॉल करती थीं. इतना ही नहीं डिंपल अपनी सेक्रेटरी को भी बिग बी के घर पर भेजती थीं. जिसके चलते अमिताभ काफी ज्यादा परेशान हो गए थे.
अपनी लाइफ के इस दौर की बात एक्टर ने साल 2013 में दिए एक इंटरव्यू में की थी. एक्टर ने इमोशनल होते हुए कहा था कि, “मैं वो वक्त कभी नहीं भूल सकता, जब लोग मेरे दरवाजे पर आकर गालियां और धमकी देते थे. वो मेरे 44 साल के करियर का सबसे बुरा दौर था. तब कई बार मेरे आंसू छलक पड़ते थे.”
हालांकि फिर अमिताभ की किस्मत चमकी और उन्होंने फिर पर्दे पर राज करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही वो टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के भी हिस्सा बने. इस शो ने उन्हें वापस फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भटट् और मौनी रॉय नजर भी थे.