एक स्टार किड के चलते रातों-रात फिल्म से निकाले गए थे राजकुमार राव, बोले- 'ऐसे इंसान को रोल मिला जो...'
राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर भी दिखाई देंगी.
इससे पहले राजकुमार राव फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में दिखाई दिए थे. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने करण जौहर को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि एक स्टार किड की वजह से उनके हाथ से फिल्म चली गई थी.
धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर मौजूद इस इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा था- 'जब मैं मुंबई आया तो मुझसे कहा गया था कि तुम्हें पार्टियों में जाना होगा. कॉन्टैक्ट बनाना कोई इशू नहीं है, लेकिन आप किसी पार्टी में ये नहीं कहने जा रहे हैं कि हाय मैं कॉन्टैक्ट करने के लिए यहां हूं. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.'
राजकुमार राव ने आगे कहा- 'ऐसा कहने के बाद मुझे एक फिल्म करनी थी, लेकिन फिर अचानक मैं रातों-रात उस फिल्म में नहीं था. किसी ऐसे शख्स को ये रोल मिला जो मशहूर है और स्टार किड है.'
एक्टर ने आगे बताया- 'मेरे ख्याल से ये सही नहीं था. सिर्फ इसलिए कि आप चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं, आप कुछ लोगों को जानते हैं, आप कॉल कर सकते हैं, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन हां ऐसा हुआ है.'
बता दें कि राजकुमार राव ने साल 2010 में दिबाकर बनर्जी की फिल्म LSD से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
वर्कफ्रंट पर एक्टर अब 'स्त्री 2' में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी पाइपालइन में हैं जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी भी दिखाई देंगी.