Sapna Choudhary Net Worth: संपत्ति के मामले में कई बड़े स्टार्स को टक्कर देती हैं हरियाणा की ‘देसी क्वीन’, सपना चौधरी की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
हरियाणा की डांसिग क्वीन के नाम से फेमस सपना चौधरी आज पूरे देश के दिल की धड़कन बन चुकी हैं. कभी कुछ पैसों के लिए स्टेज शो करने वाली डांसर आज एक शो के लिए लाखों रुपए की भारी भरकम फीस लेती हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि सपना चौधरी ने पिता के निधन के बाद घर की जिम्मेदारी उठाने के लिए डांस करना शुरू किया था. लेकिन धीरे-धीरे पहचान मिलने के बाद उन्होंने इसे ही अपना करियर बना लिया. आज हर उम्र के लोग सपना पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं.
सपना चौधरी ने जब बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया है. तब से उनकी फैन फॉलोइंग में तगड़ा उछाल देखने को मिला था. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शो के लिए सपना 25-50 लाख रुपए तक की मोटी रकम वसूलती है.
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार सपना चौधरी की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपए के करीब है. इसके अलावा उनके पास दिल्ली के एक आलीशान घर भी है.
बात करें डांसर के कार कलेक्शन की तो उनके पास ऑडी Q7 फ़ोर्ड और BMW 7 सीरीज़ जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें को सपना ने हरियाणवी एक्टर और सिंगर वीर साहू से शादी की है. दोनों एक बेटे के पेरेंट्स हैं.