Riteish Deshmukh House: ऐशो-आराम में शाहरुख के बंगले को टक्कर देता रितेश-जेनेलिया का घऱ,देखिए मंदिर से लेकर गार्डन तक की तस्वीरें
रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख के बेटे हैं. जो अपने परिवार के साथ मुंबई के एक आलीशान घर में रहते हैं. जो किसी महल से कम नहीं है.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का ये बंगला मुंबई के जुहू एरिया में बना हुआ हैं. जहां से मुंबई का शानदार नजारा नजर आता है. ये घर की मेन एंट्रेंस है.
रितेश और जेनेलिया ने अपने घर में एक बहुत ही सुंदर सा मंदिर भी बनाया हुआ है. जहां पर आपको गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की हुई है.
घर में आपको शानदार इंटीरियर के साथ बड़े सीढ़ियां भी बनी हुई नजर आएगी. जिसके सामने एक्टर ने अपने पिता की तस्वीर लगाई हुई है.
घर में इस स्टार कपल ने एक जिम भी बनाया हुआ है. जहां दोनों अक्सर एकसाथ वर्कआउट करते हुए दिखाई देते हैं.
कपल की घर की बालकनी से आपको मुंबई शहर का सुंदर नजारा दिखाई देगा. अपने घर की झलक रितेश और जेनेलिया दोनों की फैंस के साथ शेयर करते हैं.
इन सब चीजों के अलावा रितेश के इस 14 करोड़ के आलीशान बगंले में एक बड़ा सा गार्डन भी बना हुआ है. जहां कई तरह के पेड़-पौधे लगे हुए हैं.