बेहद ग्लमैरस हैं Sanjay Mishra की पत्नी, फोटोज देख आखों पर नहीं होगा यकीन, हीरोइनों को दे रही खूबसूरती मात
हाल ही में एक्टर को फिल्म मां की स्क्रीनिंग में देखा गया. उन्होंने ब्लैक पैंट, ग्रे शर्ट और ब्लैक हेडबैंड के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
इस दौरान जो खास बात रही वो था उनकी फैमिली का साथ होना. संजय ने फैमिली के साथ रेयर अपीरियंस दी.
संजय ने पत्नी किरण और दो बेटियों लम्हा और पल के साथ पोज दिए. संजय मिश्रा की ये परफेक्ट फैमिली पिक्चर जबरदस्त चर्चा में हैं.
किरण बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वो अपने गॉर्जियस लुक से हीरोइनों को भी टक्कर दे रही हैं.
वहीं संजय की बेटियों को जींस और टॉप में देखा गया. वो बेहद सादगीभरे अंदाज में दिखीं. संजय की फैमिली ने स्क्रीनिंग में लाइमलाइट लूट ली.
बता दें कि स्क्रीनिंग में फिल्म की लीड एक्ट्रेस काजोल भी नजर आईं. काजोल को व्हाइट साड़ी में देखा गया.
संजय मिश्रा इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने भूल भुलैया 3, सर्कस, वध, बच्चन पांडे जैसी कई फिल्में दी हैं.