Maa Screening: धनुष से लेकर रोहित शेट्टी तक, 'मां' की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड सेलेब्स का लगा तांता, काजोल का लुक वायरल
काजोल की फिल्म मां का सभी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर काजोल बेटे युग के साथ पहुंची. उन्होंने ऑफ व्हाइट औक गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी.
काजोल का लुक खूब वायरल हो रहा है. साड़ी में वो बहुत प्यारी लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को बन और सिंपल मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
एक्टर वत्सल सेठ का अजय देवगन की फैमिली के साथ खास कनेक्शन है. वत्सल ने पैपराजी के लिए पोज किया.
टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी मां की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. ऑल व्हाइट लुक में सुमोना बहुत प्यारी लग रही थीं.
फिल्ममेकर रोहित शेट्टी भी मां की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था. रोहित ने स्माइल करते हुए पोज दिए.
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी मां की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. उन्होंने रेड और ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी.
अजय देवगन ने फिल्म मां को प्रोड्यूस किया है. स्क्रीनिंग पर अजय बहुत डैशिंग लग रहे थे. उन्होंने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना था.
अमन देवगन ने फिल्म आजाद से बॉलीवुड डेब्यू किया है. अमन भी मां की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे.
साउथ के स्टार धनुष का लुक खूब वायरल हो रहा है. मूछों में धनुष बहुत हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने कुर्ता-पजामा पहना था और स्माइल करते हुए पैपराजी के लिए पोज दिया.
बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा अपनी फैमिली के साथ बहुत कम नजर आते हैं. मां की स्क्रीनिंग पर वो अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ पहुंंचे थे और पैपराजी के लिए जमकर पोज दिए.