संजय खान ने मारा था जीनत अमान के गाल पर थप्पड़ तो खराब हो गई एक्ट्रेस की आंख? सालों बाद सामने आया झुकी हुई पलकों का सच
हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने हाल ही में अपनी आंखों की सर्जरी कराई है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है.
जीनत ने इस पोस्ट में बताया था कि उन्हें 40 साल पहले आंख के पास चोट लग गई थी जिसकी वजह से अब उन्हें देखने में परेशानी हो रही थी.
लेकिन जीनत को ये चोट कैसे लगी थी इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने नहीं किया. लेकिन कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस के इस इंजरी की वजह उनके एक्स हसबैंड संजय खान थे.
संजय खान पर शादी के बाद जीनत अमान पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा था. कहा गया था कि उनके इस थप्पड़ की वजह से ही एक्ट्रेस की आंखों में परेशानी हुई थी और उनकी आंख झूक गई थी.
हालांकि, इसपर संजय खान ने भी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में ऋषिकेश कनन्न के साथ पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कभी जीनत को थप्पड़ नहीं मारा.
संजय खान ने बताया कि 81 से लेकर 84 तक उन्होंने कई फिल्में कीं जिसमें उनकी आंखे बिल्कुल ठीक थीं. हां बाद में चलकर उनकी आंखों में दिक्कत आई क्योंकि उनकी मां को भी ऐसी परेशानी थी.
संजय खान ने बताया कि 81 से लेकर 84 तक उन्होंने कई फिल्में की जिसमें उनकी आंखे बिल्कुल ठीक थी. हां बाद में चलकर उनकी आंखों में दिक्कत आई क्योंकि उनकी मां को भी ऐसी परेशानी थी.