न दिवाली, न ईद....बॉलीवुड के कईं सेलेब्स नहीं सेलिब्रेट करते हैं त्योहार, Aamir Khan से John Abraham तक हैं लिस्ट में शामिल
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान त्योहारों के सेलिब्रेशन से दूर ही रहते हैं.
आमिर अपनी फिल्मों में बेशक त्योहार सेलिब्रेट करते नजर आए हों लेकिन असल जिंदगी में एक्टर ना ईद मनाते हैं ना ही होली-दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट करते हैं.
बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जाने जानें वाले एक्टप जॉन अब्राहम भी त्योहार सेलिब्रेट नहीं करते हैं.
जॉन के फैंस को जानकर हैरानी होगी कि एक्टर ना दिवाली-होली ना ही कोई और त्योहार सेलिब्रेट करते हैं.
महेश भट्ट भी बॉलीवुड के उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं जो त्योहार नहीं मनाते हैं.वे कभी अपनी फैमिली संग त्योहार सेलिब्रेट नहीं करते हैं.
अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह भी त्योहार मनाना पसंद नहीं करते हैं.
जावेद अख्तर बेशक अपने घर पर त्योहारों के दौरान सेलेब्स के लिए अक्सर पार्टी होस्ट करते रहते हैं लेकिन वे भी त्योहार ना मनाने वाले सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस भी त्योहारों से दूरी बनाकर रखते हैं और कोई भी फेस्टिवल सेलिब्रेट नहीं करते हैं.