Actresses Married To Divorcee: डिवोर्स के बाद तलाकशुदा शख्स को ही बनाया हमसफर, खुशहाल जिंदगी जी रहीं ये एक्ट्रेसेस
गोविंदा के साथ कई फिल्मों में यादगार रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस नीलम ने बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से शादी की थी. ऋषि सेठिया से तलाक के बाद नीलम ने समीर सोनी को दूल्हा बनाया. समीर सोनी की यह दूसरी शादी थी.
बीजेपी सांसद किरण खेर ने पहले पति गौतम बेरी से तलाक के बाद तलाकशुदा अनुपम खेर से ब्याह रचाया था. दोनों बॉलीवुड का चर्चित नाम हैं.
गंगाजल में आइटम सॉन्ग कर मशहूर होने वालीं एक्ट्रेस मान्यता दत्त ने अपने पहले पति से तलाक के बाद तलाकशुदा संजय दत्त से शादी की थी. दोनों खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
साहिल सांघा दिया मिर्जा के पहले पति थे. दोनों का तलाक हो गया था. डिवोर्स के बाद दिया मिर्जा ने तलाकशुदा वैभव रेखी को अपना हमसफर बनाया.
सुप्रिया पाठक ने 22 साल की उम्र में मां की पसंद के लड़के से शादी की थी. ये शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया था. डिवोर्स के बाद सुप्रिया ने तलाकशुदा पंकज कपूर से ब्याह रचा लिया था.