Actors Who Left Bollywood: फ्लॉप हुआ करियर तो छोड़ दी एक्टिंग, जानिए अब क्या करते हैं ये 6 फेमस बॉलीवुड एक्टर्स
साहिल खान सुपरहिट फिल्म स्टाइल से पॉपुलर हुए थे. लेकिन फिर आगे उनका करियर फ्लॉप ही रहा. फ्लॉप होने के बाद साहिल ने बॉलीवुड को अलविदा कहा और फिटनेस इन्फ्लुएंसर बन गए. आज कई शहरों में उनके जिम सेंटर हैं.
फिल्म पापा कहते हैं से लाइमलाइट में आने वालीं मयूरी कांगो ने फिल्मों को अलविदा कह दिया है. वह गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड के तौर पर काम करती हैं.
रजत बेदी ने कई फिल्मों में साइड रोल किये पर वह ज्यादा सफल नहीं हो सके. फ्लॉप होने के बाद रजत ने बिजनेसमैन बनने का फैसला किया और विदेश में सेटल हो गए.
कुमार गौरव सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के बेटे, सुनील दत्त के दामाद और संजय दत्त के बहनोई हैं. फिल्मों में प्लॉप होने के बाद वह मालदीव में कंस्ट्रक्शन और ट्रैवल बिजनेस कर रहे हैं.
तुम बिन में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वालीं संदली सिन्हा ने फ्लॉप होने के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी. संदली अपना बेकरी ब्रैंड कंट्री ऑफ ओरिजन चलाती हैं.
विनोद खन्ना के छोटे बेटे और अक्षय खन्ना के भाई राहुल खन्ना ने फ्लॉप फिल्मी करियर छोड़ मॉडलिंग का रुख कर लिया है.