Bollywood Kissa: जब सलमान को मारने उनके घर पहुंचे गए थे संजू बाबा, जानिए क्या थी वजह
कई बार सलमान खान और संजय दत्त एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए नजर आते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार इनकी दोस्ती में दरार आ गई थी. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला
दरअसल सलमान को जब अपने करियर में सफलता मिलने लगी तो काफी दंबग अंदाज में रहने लगे थे. ऐसे में उनका व्यवहार भी इंडस्ट्री के कुछ लोगों के साथ अजीब होने लगा था. जिसमें से कुछ संजय दत्त के करीबी भी थी.
वहीं संजय दत्त को जब सलमान की इस बात का पता चला तो उन्हें काफी ज्यादा बुरा लगा और वो गुस्से में आकर सलमान को मारने उनके घर पहुंच गए. जहां उन्होंने चिल्ला-चिल्लाकर सलमान को घर से बाहर बुलाया. लेकिन सलमान ने उस वक्त समझदारी दिखाते हुए संजय को शांत कर दिया.
इस किस्से के बात कुछ वक्त तक दोनों ने एक-दूसरे किनारा कर लिया. लेकिन फिर धीरे-धीरे दोनों ने इस बात को भूला दिया और इनकी दोस्ती हो गई.
आपको बता दें कि सलमान खान और संजय दत्त एकसाथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जिसमें ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है.
वर्कफ्रंट की बात करें सलमान खान बहुत जल्द ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर-3’ में नजर आने वाले हैं.