KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan- Pooja Hegde कॉन्ट्रास्टिंग शेड्स में लगे स्टाइलिश, शहनाज गिल का भी दिखा किलर लुक
‘किसी का भाई किसी की जान’ की टीम का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है. देखते ही देखते सलमान खान के फैन्स ने ट्रेलर को वायरल कर दिया है. अपने सीटी-मार डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस के साथ, सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर फुल-ऑन मसाला एंटरटेनर लाने का वादा किया हैं. इसी के साथ अब स्टार्स ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. बीते दिन सलमान खान, पूजा हेगड़े सहित फिल्म की स्टार कास्ट में द कपिल शर्मा शो में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे.
प्रमोशन के दौरान सलमान खान हमेशा की तरह सिंपल लेकिन क्लासी ब्लैक शर्ट और रग्ड डेनिम्स में नजर आए और काफी डैशिंग भी लगे. किसी का भाई किसी की जान की स्टार कास्ट की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
सलमान खान ने इस दौरान कैमरे के लिए जमकर पोज दिए.
प्रमोशन के लिए पहुंची फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने रस्ट कलर का फुल लेंग्थ गाउन कैरी किया था. गाउन के मोनोटोन ने उन्हें काफी टॉल लुक दिया.
पूजा हेगड़े काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल किया हुआ था और खुला छोड़ा था. शाइनी मेकअप और हाई हिल्स के साथ उन्होंने अपना लुक कंपलीट किया था.
पूजा हेगड़े ने भी कैमरे के लिए जमकर पोज दिए.
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में शहनाज गिल के किलर लुक को देख फैंस घायल हो रहे हैं.
शहनाज ने अपने बालों को बांधा हुआ था और कानों में छोटे ईयरिंग्स पहने थे. एक्ट्रेस ने मैचिंग फुटवियर्स के साथ अपना लुक कंपलीट किया था.
किसी का भाई किसी की जान से ऑफिशियली बॉलीवुड डेब्यू कर रही पलक तिवारी को-ऑर्डिनेशन सेट में कूल दिखीं.
पलक तिवारी ने ब्लैक कलर के अपने कॉर्डिनेट सेट में अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा था. उनकी पैंट पर बड़ा फ्लावर प्रिंट बना हुआ था.
प्रमोशनल इवेंट के लिए पहुंची विनाली भटनागर ने अपना फैशनिस्टा साइड दिखाया और एक मॉर्डन लुक की बजाय उन्होंने देसी को ट्विस्ट के साथ कैरी किया.
सिद्धार्थ निगम ब्राउन आउटफिट में कुल के साथ डैपर लग रहे थे. उन्होंने अपने व्हाइट किक्स से लुक कंपलीट किया.