'एनिमल' के गूंगे विलेन के पीछे की असली कहानी, कैसे बिना एक भी शब्द बोले बॉबी देओल ने सबको बनाया दीवाना?
फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने गूंगे बहरे शख्स का सुपर निगेटिव किरदार निभाया है. विलेन का ऐसा अंदाज बॉलीवुड में पहले कभी नहीं दिखा था. आखिर क्यों इस फिल्म में विलेन को गूंगा और बहरा रखा गया इसके पीछे की वजह खुद फिल्म के डायरेक्टर ने बताई थी.
कोमल नाहटा के साथ बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने इसपर खुलकर बात की थी. संदीप के मुताबिक चुप रहकर बॉबी देओल ने स्क्रीन पर ज्यादा दमदार तरीके से अपना किरदार निभाया.
संदीप ने कहा कि, ‘हमनें पहले भी बॉलीवुड में विलेन की डायलॉगबाजी और स्टाइल देखा है. इसलिए मुझे लगा कि मूक बधिर विलेन एक नया प्रयोग होगा. ये किरदार मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा था.’
साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर जैसे दिग्गज स्टार्स नजर आए थे.
इस फिल्म में बॉबी देओल निगेटिव किरदार में थे और उनके काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.
‘एनिमल’ के किरदार के बाद ना सिर्फ बॉबी देओल ने कई दमदार भूमिकाएं निभाईं बल्कि फैन्स भी उनके दीवाने होते दिखे. साउथ इंडस्ट्री में भी बॉबी देओल ने ‘कंगुआ’ और ‘डाकू महाराज’ जैसी फिल्मों में अपना शानदार अंदाज दिखाया.
बता दें कि बॉबी देओल ने फिल्म ‘बरसात’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में कदम रखा था. बॉबी दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बेटे और सनी देओल के भाई हैं.