'सनम तेरी कसम' से ‘रॉकस्टार’ तक, री-रिलीज होकर भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही ये फिल्में
तुम्बाड – सोहम शाह की ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. लेकिन तब फिल्म कुथ खास कमाल नहीं दिखाई पाई. फिर इसे साल 2024 में दोबारा थिएटर्स में उतारा गया और इस बार फिल्म हिट रही. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 32 करोड़ रुपए की कमाई की है.
गदर – सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ करीब 22 साल थिएटर्स में दोबारा रिलीज हुई. रिलीज के बाद फिल्म ने करीब 1.30 करोड़ की कमाई की.
शोले – अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' ने भी दोबारा रिलीज होकर थिएटर्स में खूब धमाल मचाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है.
सनम तेरी कसम - फिल्म 'सनम तेरी कसम' को भी हाल ही में दोबारा रिलीज किया गया है. फिल्म वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई. इसलिए फिल्म ने सिर्फ दो दिन में ही करीब 9 करोड़ का कलेक्शन कर किया.
लैला मजनू - अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की ये फिल्म पहली बार साल 2018 में रिलीज हुई थी. वहीं 2024 में दोबारा रिलीज होकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
रॉकस्टार - रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रॉकस्टार' भी कुछ वक्त पहले दोबारा रिलीज हुई. फिल्म ने दूसरी बार रिलीज होकर सिर्फ 35 दिनों में 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी.
वीर जारा – शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर ये फिल्म भी कुछ महीनों पहले बॉक्स ऑफिस पर दोबारा रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे हैं. फिल्म ने दो हफ्तों में 3 करोड़ रुपए कमाए थे.