पति निक जोनस के साथ भाई सिद्धार्थ के घर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, मैचिंग आउटफिट में पैपराजी को दिए पोज
प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ उनके पति निक जोनस भी इस वक्त इंडिया में हैं. दोनों एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी अटेंड करने यहां आए थे.
वहीं अब सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से हो चुकी है. जिसके बाद प्रियंका और निक न्यूली वेड कपल से मिलने उनके वर्सोवा वाले घर पहुंचे.
इस दौरान प्रियंका और निक दोनों ही ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए. दोनों ने आईस ब्लू कलर की मैचिंग आउटफिट पहनी थी.
प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों में आईस ब्लू कलर का सूट कैरी किए दिखाई दी. एक्ट्रेस ने अपना लुक बालों में बन, मैचिंग झुमके और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया है.
वहीं प्रियंका के पति निक जोनस भी इस दौरान एक्ट्रेस से मैचिंग का कुर्ता पहने दिखाई दिए. उन्होंने भी आंखों पर एक स्टाइलिश चश्मा लगाया था.
बता दें कि इससे पहले दोनों सिद्धार्थ और नीलम की शादी की रस्मों को निभाते हुए नजर आए थे. निक ने साले की वरमाला की थाली भी पकड़ी थी.
निक जोनस के साथ उनके पेरेंट्स भी सिद्धार्थ और नीलम की शादी के लिए इंडिया आए है. उनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.