ब्लैक ड्रेस में जचीं सामंथा प्रभु, दिल जीत लेगा राशा थडानी का स्टाइलिश लुक... देखें तस्वीरें
खुशी कपूर इस इवेंट में मल्टी कलर वाली लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आईं. अपने लुक को उन्होंने स्लिक बन के साथ पूरा किया था.
ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पहने सामंथा प्रभु बेहद हसीन और स्टनिंग दिख रही थीं. गोल्डन हील्स और गोल्डन ब्रेसलेट के साथ उन्होंने अपना लुक कंपलीट किया था.
राशा थडानी ने व्हाइट कलर की प्रिंटेड ब्रालेट के साथ मैचिंग पैंट्स और श्रग पहना था. मल्टीलेयर चेन, खुले बाल और मिनिमल मेकअप में राशा बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर के साथ ब्लैक स्कर्ट पहन समीक्षा पेडनेकर भी खूब जच रही थीं. स्टेटमेंट ईयररिंग्स और मिनि हैंड बैग उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.
मीरा राजपूत का लुक महफिल का सेंटर पॉइंट रहा. ब्लैक ब्रालेट के साथ मैचिंग शिमरी ब्लेजर और बेल बॉटम पैंट्स पहने वे बला की खूबसूरत लग रही थीं.
मीरा ने अपने लुक को मैचिंग ग्रीम ईयररिंग्स और शिमरी मिनी पर्स के साथ कंपलीट किया.
नेहा धूपिया भी ग्रीन कलर के पैंट सूट में काफी स्टनिंग दिख रही थीं. इस आउटफिट के साथ उन्होंने व्हाइट हील्स पेयर किए थे.