Gyaarah Gyaarah: 'ग्यारह ग्यारह' के इस एक्टर ने यंग दिखने के लिए करवाया ऐसा काम, जानकर रह जाएंगे दंग
दरअसल हर्ष छाया सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ में समीर का किरदार निभा रहे हैं. इस रोल के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. साथ ही यंग दिखने के लिए एक्टर बोटॉक्स इंजेक्शन भी लिए हैं.
इसका खुलासा एक्टर ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया. जिसमें उन्होंने इंजेक्शन लेते हुए खुद की तस्वीरें भी शेयर की. इसमें उन्होंने कहा, 'ये एक संयोग था कि मेरे शूटिंग शेड्यूल में बड़े हिस्से की शूटिंग पहले हुई और छोटा हिस्सा बाद में शूट किया गया.”
एक्टर ने आगे लिखा, ‘ उस दौरान मैं सिर्फ यही सोच रहा था कि आखिर अपनी उम्र को कम कैसे दिखाया जा सके. हालांकि मैंने इसके लिए मेकअप का भी यूज किया लेकिन वो काम नहीं आया. इसके बाद मुझे माथे और उसके आसपास की झुर्रियां हटान के लिए बोटॉक्स का ध्यान आया.'
हर्ष ने आगे लिखा कि, 'मैंने इसके लिए एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट से सलाह ली, उन्होंने मुझे बताया कि बोटॉक्स भौंहों की रेखाओं को हटा देगा और इसका प्रभाव लगभग दो से तीन महीनों में धीरे-धीरे गायब हो जाएगा.'
एक्टर ने आगे बताया कि, ‘उनकी बात सुनकर मैंने राहत की सांस ली क्योंकि मैं भौंहों की रेखाओं को हमेशा के लिए खोना नहीं चाहता था.’
'ग्यारह ग्यारह' एक्टर ने आखिर में ये भी लिखा कि, मैं हमेशा इस प्रक्रिया का आनंद लेता हूं, क्योंकि ये मनोरंजक और संतोषजनक है. 'ग्यारह ग्यारह' के रोल के लिए मैंने यही निवेश किया है.”
बताते चलें कि ‘ग्यारह ग्यारह’ में कृतिका कामरा, राघव जुयाल और धैर्य करवा भी अहम किरदारों में हैं.