Samantha Ruth Prabhu Transformation: समांथा रुथ प्रभु का कैसा हो गया हाल, पहचान में नहीं आ रही एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- इतनी पतली क्यों हुई?
अब समांथा रुथ प्रभु की नई फोटोज सामने आई हैं. वो हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट में समांथा रुथ प्रभु का बदला अंदाज देखने को मिला.
समांथा रुथ प्रभु ने काफी वजन कम किया है. वो अब बहुत पतली हो गई हैं. उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन काफी शॉकिंग है.
फोटोज में समांथा को ब्राउन कलर की साइड कट बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया. उन्होंने मैचिंग हाई हील्स से इस लुक को कंप्लीट किया.
एक्ट्रेस ने मिडिल पार्टेड कर्ली हेयरस्टाइल बनाई और ब्राउन लिपस्टिक लगाई. उन्होंने स्मोकी आईमेकअप लिया. पूरा लुक समांथा पर काफी जंच रहा था.
हालांकि, इस अवतार में समांथा को पहचान पाना मुश्किल है. उनके लुक को देख फैंस पूछ रहे हैं कि क्या ये समांथा ही है?
एक यूजर ने लिखा- ये पहले से कितनी पतली हो गई. एक यूजर ने लिखा- समांथा पहचान में ही नहीं आ रही है. पहले से बहुत अलग लग रही है. एक यूजर ने लिखा- इसके पहले के फोटोज देखिए और अभी के देखिए बहुत अलग लग रही है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो समांथा को शाकुंतलम और कुशी जैसी फिल्मों में देखा गया. वो सिटाडेल हनी बनी में भी नजर आईं.