‘गजनी’ के लिए आमिर नहीं ये सुपरस्टार था पहली पसंद, लेकिन विलेन के एक डर ने एक्टर से छीन ली फिल्म
मुरुगदास की फिल्म ‘गजनी’ साल 2005 में इसी नाम से आई साउथ फिल्म का रीमेक थी. इस फिल्म को भी मुरुगदास ने ही डायरेक्ट किया था. वो इसका हिंदी वर्जन भी तैयार करना चाहते थे तो उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया.
मुरुगदास चाहते थे कि सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा हों लेकिन फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रदीप रावत की एक सलाह ने उनका मन बदल दिया था. दरअसल फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान प्रदीप रावत ने खुद बताया था कि मुरुगदास सलमान खान को कास्ट करने के लिए बहुत उत्साहित थे.
एक्टर ने कहा कि, ‘वो मानते थे कि इस एक्शन पैक्ड किरदार के लिए सलमान खान बेस्ट च्वाइस होंगे. लेकिन मुझे लगा कि सलमान खान का गुस्सैल स्वभाव फिल्म की मेकिंग में दिक्कत बन सकता है.’
प्रदीप रावत बताते हैं कि, ‘मुरुगदास को इससे पहले हिंदी फिल्म बनाने का अनुभव नहीं था. ना ही मुरुगदास हिंदी बोलते थे और ना ही उन्हें अंग्रेजी आती थी. ऐसे में अगर सलमान खान फिल्म का हिस्सा बनते तो कम्युनिकेशन गैप की वजह से हालात बेकाबू होने का मुझे डर था.’
दरअसल प्रदीप ने इससे पहले फिल्म सरफरोश में काम किया था और वो जानते थे कि आमिर का शांत स्वभाव इस कम्युनिकेशन प्रॉब्लम को हल कर सकते हैं.
प्रदीप रावत ने बताया कि, ‘मैंने मुरुगदास को पूरे हालात समझाए और बताया कि कैसे आमिर एक प्रोफेशनल एक्टर हैं. मैंने कभी उनको गुस्सा होते या किसी से बदसलूकी करते नहीं देखा. हालांकि आमिर खान को मनाने में भी छह महीने का वक्त लगा. उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट देखी और इसे करने को तैयार हो गए.’
एआर मुरुगदास की फिल्म ‘गजनी’ ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुई थी बल्कि इस फिल्म ने तीन सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म में आमिर खान के साथ असिन लीड किरदार में दिखाई दी थीं.