Bollywood Kissa: सरेआम वरुण धवन पर आग बबूला हो गए थे सलमान खान, कहा - 'थप्पड़ लगा दूंगा, अगर...'
सलमान खान सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में ही शुमार नहीं हैं बल्कि उनकी दरियादिली और स्टाइल स्टेटमेंट दुनियाभर में मशहूर है. भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान का गुस्सा भी बहुत बुरा है. आज हम आपको उनकी लाइफ का वो किस्सा बता रहे हैं. जब उन्होंने वरुण धवन को सरेआम बुरी तरह से फटकार दिया था. जानिए क्या है पूरा किस्सा.
सलमान खान को इंडस्ट्री के लोग मदद करने वाले भाईजान के तौर पर भी पहचानते हैं. सलमान ने कई एक्टर्स को करियर बनाने में मदद की है. शायद इसलिए ही उन्हें यारों का यार कहा जाता है.
वरुण धवन ने साल 2012 में आई ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वरुण ने सलमान की फिल्म ‘जुड़वा’ के रीमेक में भी काम किया था. लेकिन एकबार जब सलमान से अचानक हुई मुलाकात में वरुण ने कुछ ऐसा बोल दिया कि सलमान ने उन्हें थप्पड़ लगाने की बात कह दी थी.
दरअसल इस किस्से को खुद वरुण धवन ने अपने फिल्म के प्रमोशन में शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि एक बार जब वो ऑडिशन के लिए एक स्टूडियो पहुंचे थे तो वहां सलमान खान पहले से ही मौजूद थे.
ऐसे में अचानक सलमान खान को देखकर वरुण ने उन्हें विश करते हुए हैलो सलमान अंकल कहा तो भाईजान भड़क गए. सलमान ने वरुण को कहा कि सलमान भाई बोलो नहीं तो थप्पड़ लगा दूंगा.
वरुण बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि दोबारा अगर अंकल कहा तो तुम्हे अंदर नहीं घुसने दूंगा. इसकी परवाह भी नहीं करुंगा कि तुम किसके बेटे हो.