Karan Deol Wedding: ढोल-नगाड़ों के साथ निकली सनी देओल के बेटे करण की बारात, खुशी से झूम उठे दादा धर्मेंद्र, जमकर किया डांस
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 18 Jun 2023 02:11 PM (IST)
1
बॉबी देओल भी अपने भतीजे की शादी के दिन काफी जंच रहे हैं. व्हाइट और लाइट ब्लू शेरवानी के साथ लाल पगड़ी बांधे वो बेहद हैंडसम दिखें.
2
अपने बेटे की बारात में सनी देओल ने व्हाइट और लाइट ग्रीन कॉम्बिनेशन वाली शेरवानी पहनी. जिसपर लगे गोल्डन बटन काफी खूबसूरत लग रहे थे. इस दौरान उनके हाथ पर मेहंदी से बने चार धर्मों के सिंबल ने सबका ध्यान खींचा.
3
सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई और एक्टर अभय देओल भी बारात में व्हाइट शेरवानी में दिखाई दिए. पगड़ी के साथ ब्लैक सन ग्लासेस लगाए वे काफी डैशिंग लग रहे थे.
4
करण देओल की शादी में परिवार के सभी करीबी लोग भी शामिल हुए. सभी ने अपने लुक को काफी ट्रेडिशनल और क्लासी रखा.
5
बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल व्हाइट सूट में दिखाई दीं. मैचिंग जूलरी के साथ खुले बालों में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.