'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस की बहन और पति ने मिलकर की थी ये घिनोनी हरकत, तब एक्ट्रेस के लिए फरिश्ता बने थे सलमान ख़ान
हुमा खान बॉलीवुड में काफी जानी जाती थीं और आपको बता दें कि मैंने प्यार किया कि गुलबिया के रूप में उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया था. इतना ही नहीं हम साथ साथ हैं फिल्म में मिस रेहाना के किरदार में भी नजर आई थीं.
लेकिन हुमा खान एकदम से ही इंडस्ट्री से गायब हो गईं. बता दें कि कुछ वक्त पहले वायरल बॉलीवुड को इंटरव्यू देते वक्त एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ के बारे में काफी सारे खुलासे किए. जिसमें उन्होंने सलमान खान के बारे में भी बताया और बताया किस तरीके से उन्होंने एक्ट्रेस की मदद की थी.
हुमा खान पाकिस्तान में पली बढ़ीं और वहीं पर उनकी पढ़ाई भी पूरी हुई. लेकिन बॉलीवुड से उन्हें बेहद ही लगाव था और इसी वजह से वह भारत आ गईं. बाद में अपने पति के कारण उन्हें इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी.
हुमा खान ने बताया कि किस तरीके से उनकी बहन नईमा ने उनका घर पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया और उनके साथ में सौतेलापन भी दिखाया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस बताती हैं कि उनकी खुद की बहन पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा हैं और उन्होंने उनके पति से ही निकाह कर लिया.
बाद में उनकी खुद की बहन और पति दोनों ने मिलकर हुमा खान का जीना दुश्वार कर दिया. इसी के साथ आपको बता दें कि हुमा खान बिल्कुल बेसहारा हो चुकी थीं. यहां तक कि उन्होंने अपने पति अली को अमेरिका में बसाने के वजह से अपनी ज्वैलरी से लेकर मुंबई वाला घर और गाड़ी तक बेच दी थी.
बाद में हुमा खान बताती हैं कि उन्होंने तकरीबन 2 बार सुसाइड करने की भी कोशिश की लेकिन उनके पड़ोसियों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाईं. बाद में उन्हें किसी दोस्त ने सलमान खान के पास जाने की सलाह दी. जिसके बाद वह प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग के दौरान सेट पर पहुंचीं और सलमान खान ने डेढ़ घंटे के लिए शूटिंग बंद करवा दी और उनको 1 लाख का चेक भी दिया.
जिसके बाद में हुमा खान आज भी सलमान खान को किसी पर फरिश्ते से कम नहीं मानती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस बताती हैं कि सलमान खान ने उनसे यह भी कहा था कि तुम अपना वजन थोड़ा कम कर लो और मैं तुम्हें एक दो सीरियल में काम दिलवा दूंगा.