Covid 19: राज कुंद्रा से लेकर माही विज तक, कोरोना की चपेट में आए ये सेलेब्स
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपना असर दिखा रहा है. इस बार फिर से कई बॉलीवुड सेलेब्स कोविड 19 की चपेट में आ गए हैं.
हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोविड 19 ने जकड़ लिया है. गुरुवार को राज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस माही विज ने भी गुरुवार को खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कोरोना के 3 साल में पहली बार हाल ही में कोविड 19 से संक्रमित हुई हैं.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर की पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर भी इस समय कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं.
हाल ही में 'आर आर आर' फिल्म के 'नाटू नाटू' सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीतने वाले म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी दो बार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
जबकि हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार भी पहले कोविड-19 का शिकार हो चुके हैं.