हिंदी सिनेमा के ये मशहूर चेहरे कभी बने थे जेल के कैदी, जानिए क्या था मामला
सलमान खान का नाम अक्सर विवादों में रहा. उनसे कई बार ऐसी गलतियां हुई जिसके वजह से उन्हें अपराधिक मामलों का शिकार होना पड़ा. 1998 में 'हम साथ साथ हैं' के शूटिंग के दौरान अभिनेता ने फिल्म के टीम के साथ 2 काले हिरणों का शिकार किया था. हिरणों को गोली मारने के मामले में अप्रैल 2018 में उन्होंने पांच साल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन एक्टर एक ही दिन जेल में रहे और अगले दिन उन्हें छोड़ दिया गया. इसके अलावा हिट एंड रन और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में भी उनका नाम काफी सालों तक जुड़ा रहा लेकिन बाद में वो बरी हो गए.
संजू बाबा के नाम से मशहूर एक्टर संजय दत्त का भी नाम कई सालों तक विवादों में घिरा रहा. 1993 में उन्हें कई आपराधिक मामलों के लिए गिरफ्तार किया गया. अभिनेता पर ये आरोप लगे कि उनका अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन है और उन्हें गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में टाडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. संजय दत्त को 16 महीने के लिए जेल भेजा गया. इसके लिए लंबा केस चला और फिर 2006 में उन्हें गिरफ्तार किया गया लेकिन वो 1 साल बाद रिहा हो गए. बाद में संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई गई.
भले फरदीन खान की फिल्में ज्यादा नहीं चल पाई लेकिन कंट्रोवर्सी के जरिए वो अक्सर सुर्खियों में बने रहे. अभिनेता को ड्रग्स मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी. दरअसल 2001 में पुलिस में उन्हें कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था जिसके वजह से उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा. इसके बाद उनके करियर पर गहरा असर भी पड़ा.
बॉलीवुड के जाने–माने फिल्ममेकर्स में से एक हैं मधुर भंडारकर. दिग्गज निर्देशक को रेप केस के वजह से जेल जाना पड़ा था. फिल्ममेकर पर ये आरोप लगे थे कि उन्होंने अपनी फिल्म में कलाकार को रोल देने के नाम पर उनके साथ रेप किया था. हालांकि उनके मधुर भंडारकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने कारण उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया.
शाइनी आहूजा ने गैंगस्टर और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में काम कर बहुत पॉपुलैरिटी गेन की थी. हालांकि उनका नाम भी विवादों में रहा. 2009 में अभिनेता पर हाउस हेल्प से रेप करने का आरोप लगा था और इस आरोप ने उनका करियर मिट्टी में मिला दिया. जब आरोप सही साबित हुए तो उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई. तीन साल सजा काटने के बाद वो जमानत पर रिहा हुए.
कई लोगों को ये जानकर हैरानी हो सकती है पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज है. अभिनेता का मुंबई में ताज होटल में एक एनआरआई से झगड़ा हुआ और एक्टर हाथापाई पर उतर आए. इसके बाद पुलिस ने अभिनेता को अटेम्प्ट टू मर्डर के मामले में गिरफ्तार कर लिया था.
बॉलीवुड के किंग खान को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी. दरअसल एक्टर को एक पत्रकार को डराने और धमकाने के मामले में जेल जाना पड़ा था. रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता के बारे में उस पत्रकार ने एक मैग्जीन में आर्टिकल लिखा था जिसे देखकर शाहरुख आग-बबूला हो गए और फोन पर पत्रकार को धमकी दे डाली.
खिलाड़ी कुमार का नाम इस लिस्ट में देखकर लोगों को झटका लग सकता है. 2009 के लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर चल रहे अक्षय ने वहां मौजूद अपनी पत्नी ट्विकंल को कुछ इशारा किया और ट्विंकल ने उनकी जींस की जिप खोलकर बंद कर दी. इस बात पर आपत्ति जताते हुए एक समाजिक कार्यकर्ता ने अक्षय-ट्विंकल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. हालांकि उन्हें तुरंत बेल मिल गई थी.