Rasha Thadani Killer Look: लाल परी बनकर राशा थडानी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, जालीदार टॉप में दिए कातिलाना पोज
राशा थडानी ने लाल परी बनकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अपलोड होती ही वायरल होने लगी है.
इन तस्वीरों में राशा का गॉर्जियस लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस ने लाल जालीदार टॉप में सिजलिंग पोज दिए.
राशा के भीगे बाल, रेड लिपिस्टिक और कातिल निगाहें उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं.
राशा के चेहरे पर गिरती इन जुल्फों को देख फैंस उनके हुस्न के दीवाने बैठे हैं. एक्ट्रेस का कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया है.
राशा के चेहरे पर गिरती इन जुल्फों को देख फैंस उनके हुस्न के दीवाने बैठे हैं. एक्ट्रेस का कमेंट सेक्शन तारीफों से भर गया है.
राशा थडानी ने अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि एक्ट्रेस की पहली फिल्म ही फ्लॉप साबित हुई.
लेकिन इस फिल्म एक्ट्रेस के काम की खूब तारीफ हुई. वहीं राशा के डांस मूव्स देखकर भी हर कोई उनका दीवाना बन गया था.