तगड़ी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, भाईजान का रौला देख फैंस बोले- 'बॉलीवुड का सिकंदर'
सलमान खान को जब से जान से मारने की धमकी मिलने लगी हैं और उनके घर के बाहर फायरिंग हुई है. उसके बाद से उनकी सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है.
सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा के साथ और भी कई लोग रहते हैं. सलमान चारों तरफ से सिक्योरिटी से घिरे रहते हैं.
सलमान खान अपनी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान करीब 7-8 लोग सलमान के साथ नजर आए.
जब सलमान की गाड़ी आई तो उनके पीछे कम से कम 4-5 गाड़ियांं लगातार आ रही थीं. जिसमे उनकी सिक्योरिटी थी.
सलमान खान का एयरपोर्ट लुक बहुत क्लासी था. हर कोई उनके स्वैग की तारीफ कर रहा है.
सलमान ने ऑलिव कलर का प्रिंट में ट्राउजर पहना हुआ है और टी-शर्ट के साथ सेम कलर की ही शर्ट पहनी हुई है.
फोटोज में सलमान काफी कूल लग रहे हैं. फैंस उनकी फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखाृ- बॉलीवुड का सिकंदर. दूसरे ने लिखा- सबकी जान हमारे भाईजान.