ऑफ शोल्डर ड्रेस में अप्सरा लगीं दिशा पाटनी, पर्ल गाउन में छाईं राशा थडानी, देखें फोटोज
दिशा पाटनी हाल ही में मुंबई में हुए एक अवॉर्ड इवेंट में शामिल हुई थीं. उस दौरान एक्ट्रेस को सिलंवर ऑफ शोल्डर टॉप के साथ हाई स्लिट स्कर्ट पहने देखा गया था.
इस ऑफ शोल्डर टॉप में दिशा बेहद स्टनिंग दिख रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस लुक की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं.
इस ड्रेस के साथ दिशा ने डायमंड नेकलेस कैरी किया है. वहीं वे कानों में मैचिंग स्टड्स भी पहने दिखीं.
हाथों में खूबसूरत ब्रेसलेट और खुले बालों में एक्ट्रेस हुस्न की मल्लिका नजर आ रही थीं. उन्होंने इस लुक में जमकर पोज दिए.
दिशा की इन तस्वीरों पर फैंस फिदा हो गए हैं. एक फैन ने लिखा- 'कोकिल कांठी अप्सरा'
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अवॉर्ड इवेंट का हिस्सा रहीं. उन्होंने अपने ऑल ब्लैक लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर कीं.
इवेंट के लिए राशा ने पॉपुलर डिजाइन मनीष मल्होत्रा का ब्लैक पर्ल गाउन पहना था. इस बैकलेस गाउन में राशा कहर ढा रही थीं.
ओपन स्ट्रेट हेयरस्टाइल और स्मोकी आई मेकअप के साथ राशा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
राशा थडानी के इस स्टनिंग लुक से फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं. कोई उन्हें गॉर्जियस तो कोई उन्हें ग्लैमरस बता रहा है.