शाहरुख, सलमान और आमिर में कौन है सबसे ज्यादा अमीर? जानें रोजाना कितना कमाते हैं आपके फेवरेट 'खान'
हिंदी सिनेमा के तीन खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान सबके चहेते हैं. इन तीनों खानों की लाइफस्टाइल को जानने में हर कोई रुचि रखता है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आमिर, शाहरुख और सलमान में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है और ये तीनों एक दिन में कितनी कमाई करते हैं.
शुरुआत करते हैं शाहरुख खान से. बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान के चाहने वालों की तादात काफी ज्यादा है. वहीं बिजनेस एपेक की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख बॉलीवुड के सबसे रईस सेलिब्रेटी हैं.
गौर किया जाए शाहरुख की कमाई और नेटवर्थ की तरफ तो किंग खान एक दिन में करीब 1.4 करोड़ रुपये कमाते हैं. जबकि शाहरुख की कुल नेटवर्थ 5 हज़ार 593 करोड़ रुपये है.
वहीं गौर किया जाए इस लिस्ट के दूसरे खान के बारे में तो उसमें सलमान खान का नाम शामिल होता है. डीएनए में छपी खबर के मुताबिक सलमान एक दिन में करीब 1 लाथ 27 हजार डॉलर कमाते हैं.
सलमान खान की नेटवर्थ की ओर चर्चा करने पर आपको पता लगेगा कि ऐसे ही भाईजान को बॉलीवुड का सुल्तान नहीं कहा जाता है. बता दें कि सलमान की कुल नेटवर्थ 360 मिलियन डॉलर यानी 2900 करोड़ रुपये है.
बॉलीवुड के टॉप 3 खान की इस लिस्ट में तीसरा नंबर आमिर खान का आता है. आमिर की रोजाना की कमाई की तरफ गौर किया जाए तो वो करीब 42 हजार डॉलर रहती है.
जबकि रुख किया जाए आमिर खान की नेटवर्थ पर तो उसका आंकड़ा 225 मिलियन डॉलर यानी 1800 करोड़ रुपये है.
ऐसे में शाहरुख, सलमान और आमिर में से सबसे ज्यादा अमीर खान के मामले में किंग खान का नाम टॉप पर काबिज है.