Celebs Expensive Gifts: अक्षय से रणबीर तक, इन सितारों ने अपनी लेडी लव को दिए महंगे तोहफे, किसी ने लग्जरी कार तो किसी ने डायमंड रिंग
बॉलीवुड स्टार्स केवल फिल्मी पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक होते हैं. पिछले कुछ सालों में सेलेब्स ने अपनी स्टार वाइफ को कार से लेकर डायमंड रिंग जैसे कई महंगे गिफ्ट्स देकर अपना प्यार जाहिर किया है. आज हम आपको उन्हीं सेलिब्रिटीज और उनके महंगे गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने अपने पार्टनर को दिए हैं.
शुरुआत करते हैं न्यूली वेड कपल रणबीर आलिया (Ranbir Alia) से जो जल्द मम्मी पापा भी बनने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी शादी पर रणबीर ने लेडीलव के लिए विदेश से कस्टम मेड वेडिंग बैंड मंगवाया था, जिसपर कुल 8 हीरे लगे हुए हैं
जब बात रोमांस की आती है तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को कैसे भूला जा सकता है. उन्होंने डायमंड रिंग से महंगी कार दीपिका (Deepika Padukone) को तोहफे में दी है. इसके अलावा रणवीर ने दीपिका के लिए एक जोड़ी पूप इमोजी चप्पल खरीदी थीं.
जब जोनस ब्रदर्स का गाना 'सकर', 'बिलबोर्ड 100' नंबर-1 पर पहुंच गया था तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक जोनस ने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Nick) को एक शानदार 'मर्सिडीज मेबैक' कार गिफ्ट दी थी. इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर अपनी वाइफ को महंगे गिफ्ट्स देते रहते हैं. कुछ साल पहले उन्होंने ट्विंकल (Twinkle Khanna) को एक 'बेंटले कॉन्टिनेंटल' कार गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 3 करोड़ रुपए थी.
काजोल (Kajol) लग्जरी कारों की दीवानी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय (Ajay Devgn) ने अपनी पत्नी को उनके 34वें जन्मदिन पर एक 'ऑडी क्यू7' कार देकर सरप्राइज दिया था.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Shahid Mira) अक्सर अपने फैंस को सोशल मीडिया पीडीए की झलक देते रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार शाहिद ने अपनी पत्नी को 23 लाख रुपए की एक हीरे की अंगूठी और एक मर्सिडीज कार देकर अपने प्यार की बौछार की थी.